बगदादी में चंगुल मे फंसे 39 भारतीयों के परिजन अपनों के लिए 3 साल से तड़प रहे हैं कि कहीं से उनकी सलामती की कोई खबर मिल जाए. कई बार परिवार वालों ने सरकार से गुहार लगाई. अब जबकि मोसुल पर इराकी सेना का कब्जा हो चुका है और बगदादी का गढ़ तबाह हो चुका है. 39 भारतीयों के परिवारवालों की उम्मीद की लौ फिर से जल उठी है. सरकार भी यही भरोसा दे रही है कि लापता भारतीय सुरक्षित होंगे. उन्हीं भारतीयों की तलाश में आज तक इराक के मोसुल पहुंचा है. देखिए बगदादी के गढ़ मोसुल से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.