गुजरात में आज राहुल गांधी अपने चौथे दौरे पर मोदी के गढ़ पर हमला बोलेंगे, वहीं बीजेपी डोर टू डोर कैंपेन कर वोटरों को रिझाने की कोशिश करेगी. गुजरात की तमाम रैलियों में घमासान मचा चुके राहुल गांधी अब सीधे मोदी के गढ़ नॉर्थ की गलियों में सेंध मारने के लिए उतर रहे हैं. आज से राहुल गांधी गुजरात के चौथे दौरे की शुरुआत करेंगे, राहुल का ये दौरा 3 दिन का है. राहुल गांधी अपना चौथा दौरा गांधीनगर के चिलौदा क्षेत्र से शुरू करेंगे. यहा से सांभरकांटा होते हुए बनासकांठा जिले के लोगों को संबोधित करेंगे. देखें- ये पूरा वीडियो.