बीजेपी में छह विधायकों के जाने के बाद गुजरात कांग्रेस में खलबली मची हुई है. कांग्रेस को डर है कि उसके और विधायक टूट सकते हैं. इससे बचने के लिए कांग्रेस ने अपने 40 विधायकों को अहमदाबाद और राजकोट से दो जत्थों में बंगलुरु भेज दिया है. 8 अगस्त को राज्यसभा चुनाव है. पार्टी के कद्दावर नेता अहमद पटेल उम्मीदवार हैं. जिस तरह से पार्टी के छह विधायक टूटे हैं, कांग्रेस को डर है कि कहीं और विधायक ना टूट जाएं.