गुजरात के राजकोट में आज कांग्रेसियों ने उड़ाए नोट. कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य सरकार के विरोध में ढोल-नगाड़े बजा रहे थे और नोट उड़ा रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्कूलों में राइट टू एजुकेशन कोटे में गरीब बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. इसलिए सरकार के कानों तक आवाज़ पहुंचाने के लिए वो ढोल बजा रहे हैं. ढोल बजाने के साथ ही कांग्रेसियों ने पांच पांच सौ रुपए के नोट भी उड़ाए.