गुजरात के गिर नेशनल पार्क के 13 शेर नरभक्षी हो चुके हैं. बीते डेढ़ महीने में इन शेरों ने 3 लोगों को निगल लिया है. इनका आतंक ऐसा है कि लोग लंबे अरसे से वन विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैं. अब जाकर वन विभाग की टीम इन शेरों को पकड़ने में कामयाब हो पाई है.