बायोपिक्स आजकल चलन में हैं और ऐसी ही एक बायोपिक चर्चा में है. इस फिल्म का नाम है गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल. इस फिल्म की में कहानी है भारत की पहली एयरफोर्स पायलट की. जिन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1999 के कारगिल युद्ध में बहुतों की जान बचाई थी. देखें कैसी है गुंजन सक्सेना की कहानी.