बाबा राम रहीम के खिलाफ पुलिस को कई बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने राम रहीम को सजा एलान वाले दिन एक लैंड क्रूजर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. पुलिस को शक है कि सबूत मिटाने के लिए बाबा के काफिले में शामिल लैंड क्रूजर को ड्राइवर ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के आईटी हेड विनीत को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डेरा में लगे 5000 सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड वाली हार्ड डिस्क भी बरामद कर ली है. बताया जा रहा है कि बाबा के जेल जाने से पहले तक का सारा रिकॉर्ड हार्ड डिस्क में मौजूद है.