बाबा ने वीडियो में कहा, "सभी से ये अपील की जाती है कि शांति बनाए रखें. मैंने पहले ही शांति बनाए रखने के लिए कहा था व पंचकूला जाने के लिए मना किया था. जो भी डेरा प्रेमी पंचकूला गए हैं कृपया वो वापस अपने घर चले जाएं. फैसला मैंने सुनना है, मैं स्वयं जाकर फैसला सुनुंगा. हम सबको कानून का सम्मान करना चाहिए व शांति बनाए रखें." इससे पहले भी बाबा राम रहीम का एक संदेश आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कानून को मानते हैं और वो पीठ में दर्द होने के बावजूद कोर्ट में पेश होंगे.