गुरमेहर के पक्ष और विपक्ष की जंग देश की नामचीन हस्तियों को भी आमने-सामने ले आई है. गुरमेहर के समर्थक गीतकार जावेद अख्तर ने कुछ खिलाड़ियों की पढ़ाई पर सवाल उठाया तो खिलाड़ियों ने जावेद अख्तर पर जमकर निशाना साधा.
गुरमेहर के वीडियो के बाद छिड़ी सोशल मीडिया की जंग में बड़ी-बड़ी हस्तियां इस बौद्धिक अखाड़े में उतर चुकी हैं..और एक-दूसरे से जंग लड़ रही हैं. मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने गुरमेहर का विरोध करने वाले कुछ नामचीन खिलाड़ियों की पढ़ाई पर सवाल उठाया तो ओलंपिक विजेता महिला पहलान बबीता फोगट ने अख्तर पर करारा वार किया.