सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में बुरहान वानी तो सात महीने पहले ही मारा जा चुका है, लेकिन कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाने के लिए हाफिज सईद ने उसका इस्तेमाल अभी बंद नहीं किया है. मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज ने पाकिस्तान के फैसलाबाद में जमात उद दावा की कांफ्रेंस बुलाई थी, इसके लिए बुरहान वानी के पोस्टर का इस्तेमाल किया गया.
हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ उगला जहर
हाफिज सईद ने शुक्रवार को लाहौर से करीब 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में कश्मीर कांफ्रेंस रैली को संबोधित किया. इस मौके पर सईद ने भारतीय सेना 6,50,000 कश्मीरी मुसलमानों की हत्या का जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अब कश्मीरी मुजाहिद्दीन अखनूर, उड़ी और अन्य जगहों पर भारत को करारा जवाब दे रहे हैं. इन जगह पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, लेकिन सईद अपने नापाक चेहरे को छुपाने के लिए बार-बार इन्हें कश्मीरी मुजाहिद्दीन करार देता रहा है.