भारतीय कमांडो के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद शुक्रवार को आतंकी हाफिज सईद लाहौर के पास एक जलसे में झूठ के पूरे जखिरे के साथ सामेन आया. हाफिज ने अपने आकाओं की जुबान बोलते हुए भारतीय फौज को चुनौती देते हुए कहा कि हम करके दिखाएंगे असली सर्जिकल स्ट्राइक.