हरियाणा के सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सभी निर्दलीय विधायक बीजेपी को समर्थन कर रहे हैं. हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सरकार बनाने को लेकर कहा कि सभी निर्दलीय विधायक बिना किसी शर्त के भाजपा को समर्थन देने का निर्णय किया है. गोपाल कांडा ने कहा, सभी निर्दलीय विधायक भाजपा के साथ हैं. मेरे पिता 1926 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ जुड़े थे. आजादी के बाद देश के पहले आम चुनाव में वे जनसंघ के टिकट पर खड़े हुए थे.
Independent MLA from Sirsa, Haryana said that all independent MLAs are supporting BJP. Haryana Lokhit Party Chief Gopal Kanda said that All independent MLAs supported BJP without any conditions to form government in Haryana.