हरियाणा के सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम से जुड़े साध्वियों के यौन शोषण के मामले को लेकर पंजाब में हाई अलर्ट कर दिया गया है. पंजाब के डीजीपी केंद्रीय गृहसचिव से मिलने रवाना हो गये हैं. आज इस मामले को लेकर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अहम सुनवाई है. सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम पर 2002 में साध्वियों के यौन शोषण के आरोप लगे थे. जिसके बाद इस मामले की जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी.