हरियाणा की बेटियां फेमिना मिस इण्डिया और डब्लू डब्लू इ में अपना परचम लहरा रही है दूसरी तरफ सरकारी पत्रिकाओं में घूंघट प्रथा को शान बताना शर्मनाक है. हरियाणा की खट्टर सरकार को ये तय करना पड़ेगा कि वो प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ हैं या फिर घूंघट प्रथा के साथ.