पूरे देश की नजर इस वक्त पंचकूला पर लगी हुई है. पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल से लेकर कमांडो तक पंजाब और हरियाणा की जमीन पर उतार दिया गया है. पंचकूला में हालात तेजी से बदल रहे हैं. डेरा समर्थकों को निकालने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. इसी बीच डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही बाबा ने समर्थकों से पंचकूला ना जाने की अपील भी की है.