होली से पहले दिल्ली के पानी में कटौती हो गई है. हरियाणा सरकार ने दिल्ली के पानी में 25 फीसदी की कटौती कर दी है. मुनक नहर से 25 फीसदी कम सप्लाई होगी. हरियाणा ने दिल्ली को पानी देने में असमर्थता जताई है.