दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा क्या पढ़ी, बीजेपी आक्रामक हो गई और बताने लगी कि उनकी हनुमान भक्ति दिखावा है. आज तक के शो दंगल में योगी के बयान पर आपस में भिड़े गरीब नवाज फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना अंसार रजा और आरएसएस के जानकार संगीत रागी. देखिए तीखी बहस.