आसमान से इन दिनों आफत बरस रही है. बिहार, यूपी, एमपी, असम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में हालात बेहद खराब हैं. उत्तराखंड में पहाड़ टूटने की घटनाएं सामने आई हैं. चमोली और उत्तराखंड में पहाड़ टूटने की घटनाएं सामने आईं, जिसके चलते भयावह मंजर पैदा हो गया. पत्थरों की बारिश में कई गाड़ियां मलबे में दबी रह गईं. आसमान से बरसती आफत का देखें खास वीडियो.
Several parts of the country is facing heavy rain and flood crisis. Bihar, Assam, MP, Uttarakhand and Himachal Pradesh are the most affected state. Heavy rain triggered Landslide in Uttarakhand Chamoli. Major part of the mountain fall upon the vehicles stopped at the highway. Watch full video report.