मूसलाधार बारिश ने नासिक से पिथौरागढ़ तक और वलसाड से बाराबंकी तक कोहराम मचा रखा है. पानी के प्रचंड से शहर पानी-पानी हो गए हैं. उफनती-गरजती नदियां किनारों को तोड़ने के लिए बेताब हैं. महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश तक बारिश की थर्ड डिग्री जारी है. उत्तराखंड और हिमाचल में मूसलाधार बारिश ने मुश्किलों का पहाड़ खड़ा करना शुरू दिया है तो हल्द्वानी में बरसाती नाले उफान पर हैं. कहीं लोग अपनी जान की बाजी लगाकर उफनते नाले पर बनी पुलिया पार कर रहे हैं तो कहीं पानी के प्रहार से भरभराकर गिरते पहाड़ लोगों का रास्ता रोक रहे हैं. देखें हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.
Heavy rains in various parts of the country have led to the suspension of activity. People are facing problems in their daily routine. From Nasik to Pithoragarh and from Valsad to Barabanki, heavy rains have caused problems. Uttarakhand and Himachal Pradesh are also struggling. The rain has washed away roads in hilly areas. Watch the video for more details.