बिलासपुर में एक शख्स की जान बेकाबू धार में ऐसी फंसी कि संकट में प्राण फंस गए. चारों तरफ पानी, गरजता पानी और डराता पानी. रतनपुर के पास एक शख्स पानी में ऐसा कूदा कि बचाना मुश्किल हो गया. लोगों ने मदद की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रही. आखिरकार वायुसेना को मोर्चे पर तैनात होना पड़ा. बाद में लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे हेलिकॉप्टर से बचाया जा सका. देखें वीडियो.