मूसलाधार बारिश की मार जमकर पहाड़ी इलाकों में भी पड़ रही है. लगातार बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के सोलन के साधूपुल में भारी बारिश के कारण पर्यटकों की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. मूसलाधार बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है. होटल-कैंपिंग साइट और घरों को नुकसान हुआ है. कई घंटे सड़कों पर आवाजाही बंद रही. कई जगह पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. देखें वीडियो.
Heavy rainfall has led to major accidents in hilly areas. Apart from West Bengal, Sikkim, Assam, Meghalaya, Bihar, Himachal Pradesh and Uttrakhand are also suffering due to heavy rain. In Solan area of Himachal Pradesh a car met an accident due to heavy rain. Landslides have been also reported in many areas. Watch video for more details.