उत्तर भारत के तीन राज्य प्रचंड बर्फबारी से बेहाल हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी से लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं. भारी बर्फबारी से कश्मीर घाटी में लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. ऊपर से एवलांच यानी बर्फीला तूफान लोगों की जान का दुश्मन बन गया है. पुंछ में गुरुवार को एवलांच में सेना के एक जवान की मौत हो गई. उत्तराखंड में भी मुसीबतें कम नहीं. रुदप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी समेत कई इलाकों में बर्फबारी ने जनजीवन को ठप कर दिया है. लोगों को बर्फीले तूफान से सर्तक रहने के लिए कहा गया है.
Heavy snowfall in three states of North India. Himachal Pradesh, Uttarakhand and Jammu Kashmir reeling under severe cold, and the cold wave is expected to get even more intense in the next few days. Tourists enjoyed in Pehlagam area of South Kashmir's Anantnag district during fresh snowfall.