भारत के कण-कण में राम हैं, लेकिन आज हम आपको दिखाएंगे कि पूरे जग में भी राम ही राम हैं. पूरे संसार में राम को लेकर ऐसी श्रद्धा है कि लोग मजहब को भी भूलकर राम नाम याद करते हैं. इस खास रिपोर्ट में हम आपको दिखाएंगे कि दुनिया में कहां-कहां पर आज भी अयोध्या नगरी बसती है और कहां पर आज भी अलग-अलग मजहब के लोग राम का नाम जपते हैं. देखिए विदेश में बसी राम नगरी पर ये खास रिपोर्ट.