आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहे नेता कुमार विश्वास ने आज दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयानों को दोहराया था. अदालत में मौजूद विश्वास ने न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडला से कहा कि कोई बयान देने या जेटली से माफी मांगने से पहले वह जानना चाहते हैं कि क्या केजरीवाल ने पूर्व में झूठ बोला था. वह यह भी जानना चाहते हैं कि क्या केजरीवाल ने जेटली से माफी मांगने से पहले झूठ बोला था या उनके माफी मांगने की वजह झूठ जैसी है.