दिल्ली सरकार के दिल्ली की सीमाएं सील करने के खिलाफ याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. इस याचिका में याचिकाकर्ता ने एक हफ्ते के लिए दिल्ली की सीमाएं सील करने के सरकारी फरमान को चुनौती दी है. याचिका में केजरीवाल सरकार के फैसले को रेखांकित किया गया है. दिल्ली सरकार का कहना था कि दिल्ली की सीमाएं खोलने पर पड़ोसी राज्यों के लोग भी दिल्ली में इलाज करवाने आएंगे. फिलहाल कोरोना काल में इसी को ध्यान में रखते हुए सीमाएं सील की जा रही हैं. दायर याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट दिल्ली सरकार को सीमाएं खोलने का आदेश दे.
AAP government announced its decision to seal borders of Delhi for a week, a lawyer on Tuesday approached Delhi high court challenging the move. The plea, which is likely to be heard on Thursday, seeks immediate direction to de-seal the border to enable the citizens in National Capital Region or other states to access the central government hospitals and medical facilities in Delhi. Watch the video.