बाढ़ और तूफान लोगों की लगातार जान ले रहा है. पहाड़ से मैदान तक आधा हिंदुस्तान प्रलय की चपेट में है. कुदरत के क्रोध की खौफनाक तस्वीरें देश के हर हिस्से से आ रही हैं. सबसे पहले बात हिमाचल प्रदेश की... तीन जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई. कुल्लू और मनाली में बादल फटने से बाढ़ आ गयी है. .बारिश ने पूरे इलाके का हाल पहले ही बेहाल कर दिया है.