हिमाचल के चंबा में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक बाढ़ का पानी आ गया. इसमें चार बच्चे फंस गए इनमें तीन लड़के और एक लड़की थी. सभी पास के गांव जा रहे थे जहां उनके रिश्तेदार रहते हैं. लेकिन इसी बीच अचानक तूफानी गति से बाढ़ का पानी आ गया और खौफ के मारे चारों चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे. पानी की तेज धार में चार लोगों की जिंदगी दांव पर लगी थी. छोटी सी गलती उन्हें खतरे में डाल सकती थी. लेकिन फ्लश फ्लड में फंसे चारों ने हिम्मत नहीं हारी. फिर गांववालों ने रस्सी डालकर उन्हें बाहर निकाला. देखिए ये वीडियो.
After the heavy rains in Chamba of Himachal Pradesh, four children were trapped in floodwater. Three boys and a girl stuck in floodwater while going to their village. Nearby villagers rushed to save the children when they listened to the voices of the kids. Watch this video.