जरा कल्पना कीजिए कि आप कार से पहाड़ का सफर कर रहे हैं. यानी एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ खाई. अचानक ग्लेशियर टूट कर सड़क पर गिरने लगे और तेजी से फिसलते हुए आपकी ओर बढ़ने लगे. कुछ ऐसा ही हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुआ. पूरे प्रदेश में हो रही जबरदस्त बर्फबारी की वजह से इस बार खूबसूरत किन्नौर भी बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है.