बीएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप की बहू हिमांशी की मां अपनी बेटी पर हुए जुल्मों को याद करके बेहाल है. उस मां को अफसोस है कि आखिर उसने बेटी पर होने वाले सितम की बातें पहले पुलिस को क्यों नहीं बताई. देखिए मां की जुबानी हिमांशी की टॉर्चर की कहानी.