पश्चिम बंगाल सरकार ने बीजेपी की प्रस्तावित रथयात्रा के लिए शनिवार को अनुमति देने से इनकार कर दिया. उसने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी की जहां से रथयात्रा गुजारने की योजना है, वहां सांप्रदायिक हिंसा भड़कने की आशंका है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को लिखे पत्र में पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि वह पार्टी की प्रस्तावित यात्रा को अनुमति देने में असमर्थ है. वहीं कोलकाता में हिंदू जागरण मंच ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने के लिए असम जैसी मुहिम चलाने की मांग की. देखिए रिपोर्ट.
The Hindu Jagran Manch, an affiliate of Vishva Hindu Parishad, said it will be holding its Virat Hindu Conference in Kolkata, West Bengal to evict illegal Muslim Bangladeshis from the state. The Manch, however, said that the Hindu refugees from Bangladesh and Pakistan should be given citizenship rights.