अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट से तारीख पर तारीख मिलने से संत समाज का गुस्से में है, लेकिन संत समाज का धैर्य बरकरार है, उन्होंने हौसला नहीं खोया है. प्रयागराज में संगम किनारे सोमवार से तीन दिनों की धर्म संसद शुरू हो गई है. इसमें मोदी सरकार के खिलाफ आलोचना प्रस्ताव पारित किया गया. कुंभ में संत समाज की नाराजगी बीजेपी से है जो राम के नाम पर शून्य से सत्ता के शिखर तक पहुंच गई. साधु-संत लोगों से पूछ रहे हैं कि राम मंदिर को लेकर जोश कैसा है? साधु संतों ने कहा है कि सरकार पहले राम मंदिर निर्माण की तारीख बताए, फिर वोट की बात करे.
Hindu saints are very angry and frustrated as the court proceedings is time and again deferred. To discuss this issue Hindu saints had a congregation in Prayagraj at the bank of Sangam. They voiced their anger at govt and said that Narendra modi govt should first give them time for construction of Ram temple then they should talk about the votes.