हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर रियाज नायकू ने धमकी भरा ऑडियो जारी किया है, इस वीडियो में उसने घाटी में जेल स्टाफ पर हमले की धमकी दी है. जम्मू-कश्मीर के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक नायकू ने अपने 10 मिनट के ऑडियो में कहा है कि अब हम पूरी ताकत से राजनीतिक बंदियों के मुद्दे पर काम करेंगे. अपने ऑडियो में रियाज नायकू कश्मीरी युवाओं को सेना से दूर रहने की चेतावनी दे रहा है. इस वीडियो में 12 लाख रुपये के इनामी आतंकी ने कहा है कि अगर जेल के स्टाफ बंदियों की प्रताड़ना बंद नहीं हुई तो हम उनके घर पहुंचकर उनसे निबटेंगे.