होली के मौके 'आज तक' के मंच पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कवि सुदीप भोला के चुटकुलों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं. सुदीप भोला ने व्यंग्य के साथ ऐसा सुर-ताला छेड़ा कि लोग झूमने लगे.
पंजाब और गोवा आम आदमी पार्टी की हार पर उन्होंने अन्ना से जोड़ते चार पंक्तियां सुनाईं, जिससे सुनकर लोग लोटपोट हो गए.