होली के मौके 'आज तक' के मंच पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. होली पर 'आज तक' की इस खास पेशकश में हास्य कवि विमलेंदु ने अपनी पंक्तियों से खुलकर होली मनाने का राग छेड़ दिया. खासकर युवाओं के लिए उनके पिटारे में बहुत कुछ था.