दिल्ली में कोरोना के बढ़ते ममाले के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल में अचानक पहुंचे. अमित शाह ने अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टर-नर्सों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि शाह ने डॉक्टरों के मनोबल को बढ़ाया ही है. हर समस्या को दूर करने का वादा भी किया है.
Union Home Minister Amit Shah has taken charge of Covid-19 management in Delhi. On Monday, he carried out a special review of Covid situation of Delhi by going to Lok Nayak Jai Prakash Narayan (LNJP) Hospital and then holding an all-party meet, his third key meet in the past 48 hours. Watch the video.