गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार अमित शाह गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचे. अमित शाह ने जगन्नाथ मंदिर में मंगल आरती की. मंदिर में ये आरती सुबह 4 बजे हुई. अमित शाह अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे थे. अमित शाह ने पत्नी के साथ मंदिर में आरती की. ज्यादा जानकारी और अन्य जरूरी खबरें जानने के लिए देखें सुबह-सुबह का यह एपिसोड.
Jagannath Rath Yatra began today morning. On this special occasion, Union Home Minister Amit Shah with his wife Sonal Shah visited the historic Jagannath Temple in Ahmedabad, Gujarat. Both offered prayers and participated in the mangal aarti to start the 142nd annual Rath Yatra procession. Watch the video for more details.