केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अपने मंत्रालय के पिछले तीन साल के कामकाज की उपलब्धियों को लेकर बुकलेट जारी की. सिंह ने कामकाज का ब्योरा जारी करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में देश के सुरक्षा हालात सुधरे हैं. दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में पैर नहीं जमा पाया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि इस दौरान 90 से ज्यादा आईएसआईएस समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि हिज्बुल के पांच आतंकियों को मौत की सजा दी गई. नक्सल प्रभावित राज्यों में नई रणनीति बनाई गई. सुनिए राजनाथ सिंह का पूरा भाषण.