हनीप्रीत की तलाश में पूरी दुनिया की खाक छान रही हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत तो नहीं मिली, अलबत्ता बाबा और हनीप्रीत का एक ऐसा राज़दार हाथ लगा है, जिसके बाद अब उसे उम्मीद हो चली है कि शायद हनीप्रीत भी जल्द उसकी गिरफ्त में होगी। जी हां, दिलावर इंसा। यही नाम है उसका। राम रहीम के 35 लोगों की कोर कमेटी का खास मेंबर और बाबा और हनीप्रीत का वो राज़दार, जिससे अगर पुलिस कायदे से मुंह खुलवाने में कामयाब रही, तो उसे हनीप्रीत का सुराग़ मिलते देर नहीं लगेगी.