हनीप्रीत के बाद डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना पर भी शिकंजा कसता जा रहा है. आखिरकार पुलिस के तीसरा समन पर पेश होने के लिए विपश्ना निकल चुकी है. आज पंचकूला पुलिस उससे राम रहीम के साथ-साथ हनीप्रीत का राज भी उगलवाएगी. वहीं हनीप्रीत की पुलिस रिमांड खत्म हो रही है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने 9 दिनों तक हनीप्रीत से पूछताछ की लेकिन कुछ खास नहीं उगलवा पाई. इसी बीच इस बात का खुलासा हुआ है कि पुलिस गिरफ्त से छूटने के बाद विदेश भागने की फिराक में था राम रहीम. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राम रहीम के कई राज हनीप्रीत की डायरी में दर्ज है.