देश में कल बड़ी धूम धाम से दिवाली मनाई गई, लेकिन कुछ लोगों की दिवाली सूनी रही. हनीप्रीत और राम रहीम हमेंशा शाही दिवाली मनाते रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी दिवाली बीती जेल में. हनीप्रीत में अकेले में बैठकर रोती रही. आंशुओं के बीच जेल में दिवाली बीती. राम रहीम की दिवाली किसी फिल्मी अंदाज से कम नहीं होती थी, लेकिल सलाखों के पीछ जाने से उनकी दिवाली सूनी मनी. देखें पूरी खबर