हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ही वो शख्स हैं, जिन्होंने राम रहीम और हनीप्रीत के बाद उनकी काली दुनिया को सबसे क़रीब से देखा है. ये राम रहीम ही था, जिसने कभी हनीप्रीत की शादी विश्वास गुप्ता से करवाई थी और ये राम रहीम ही था, जिसकी वजह से उसे हनीप्रीत से तलाक लेना पड़ा... लेकिन अब वो ना सिर्फ़ इन दोनों के खिलाफ़ हाई कोर्ट जाने की तैयारी में है, बल्कि उनके स्याह राज़ भी बेनक़ाब कर रहा है.