अमेरिका के ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50, 000 से भी ज्यादा लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच नई रक्षा साझेदारी पर काम होगा. भारत के साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे. ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका में भारत का मुझसे अच्छा दोस्त राष्ट्रपति नहीं रहा. मोदी कार्यकाल में दुनिया भारत को एक मजबूत देश के रूप में देख रही है. मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा. सीमा सुरक्षा के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे. ट्रंप ने कहा कि अवैध प्रवासी हमें बिल्कुल स्वीकर नहीं है. हमें अमेरिका के लोगों के हित में काम करना है. भगवान सबका भला करे, भारत का भी और अमेरिका का भी. देखिए डोनाल्ड ट्रंप का पूरा भाषण.