हिमाचल प्रदेश के सोलंग नाला में भारी बर्फबारी के बीच सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं. सोलंग नाला मनाली से 13 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर शुक्रवार शाम 4 बजे से भारी बर्फबारी हो रही है, बर्फबारी की वजह से पर्यटकों की गाड़ियां जहां-तहां फंसी हैं. हिमपात के बीच फंसे पर्यटक मदद की गुहार लगा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि उनके पास अब खाने-पीने की कोई चीज नहीं है जबकि 100 नंबर पर फोन करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिल रही है.