आजतक के स्टिंग में बेनकाब हुए अलगाववादी नेता नईम खान ने एक बार फिर मीडिया से बदसलूकी ही एनआईए के तलब पर दिल्ली पहुंचे नईम खान ने आजतक के रिपोर्टर से धक्का मुक्की की ..इतना ही नहीं नईम खान ने आजतक के माइक को धक्का मार दिया ...हम आपका बता दें कि - हुर्रियत के तीन नेताओं नईम खान, बिट्टी कराटे और गाजी बाबा ने आजतक के ऑपरेशन में पाक फंडिग की बात कबूली थी ...आज एनआईए इसी मामले पर पूछताछ कर रही है.