आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' से जम्मू कश्मीर के अलगाववादियों की बौखलाहत अब साफ दिखने लगी है. हुर्रियत की हकीकत को उजागर करने वाली खबर पर प्रतिक्रिया लेने पहुंची आजतक संवाददाता से जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक ने बदसुलूकी की.
आजतक संवाददाता कमलजीत संधू ने जब मलिक ने कश्मीर में पथराव और विरोध प्रदर्शनों के लिए पाकिस्तान से फंडिंग मिलने को लेकर जब सवाल पूछा, तो वह भड़क गए और संधू का मोबाइल फोन छीन लिया और फिर जमीन पर पटककर तोड़ डाला. मलिक ने इस दौरान आजतक के वीडियो जर्नलिस्ट विनोद से भी धक्कामुक्की की.