हैदराबाद गैंगरेप मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पीड़िता की जितनी उम्र हो, उतने समय में फैसला आना चाहिए. 26 साल की उम्र हो तो 26 महीने और 2 महीने की लड़की हो तो 2 महीने में सजा सुनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बलात्कारियों के लिए दया याचिका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, अगर रेप केस की महिला जज सुनवाई करेंगी तो दोषियों को सजा जल्द मिलेगी. साथ ही बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने भी इस मामले में सख्त एंव जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. दिल्ली का जंतर मंतर पर भी लोगों ने हैदराबाद गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन किया. देखें क्या कहना है प्रदर्शनकारियों का.
The gangrape and murder of Hyderabad veterinary doctor has triggered protests all across the country with people demanding capital punishment for the accused. Union Minister Harsimrat Kaur also demanded fast-track decision in this case. She said, the rapists should be punished at the earliest. She said, if the age of the victim is 26 the case should have to be solved in 26 months and if the victim is 2-month-old the verdict should come in that time frame. She also batted for adding women justices in fast track courts. Watch the video here.