भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. जम्मू कश्मीर के बड़गाम में एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर मिल रही है. जानकारी के विमान खेत में जाकर गिरा जहां इसमें आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दी. विमान के क्रैश होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. विमान से दो शवों को निकाला गया है. आशंका जताई जा रही है कि यह दोनों शव पायलटों के हैं. इस हेलिकॉप्टर ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी.
An Indian Air Force chopper crashed in a village in Budgam district of central Kashmir on Wednesday morning. Reports indicate that a transport helicopter Mi-17 from Srinagar airport crashed and the pilot and copilot were killed, though this is yet to be confirmed. The helicopter crashed in Garend Kalan village. It is yet unclear whether the crash of the chopper is related to an intrusion by Pakistan Air Force jets across the LoC.