पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन के दौरान अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौट आए. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया. उसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से भारत की वायुसीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एफ-16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन अपने पैराशूट के साथ सीमा पार कर गए और उन्हें 27 फरवरी को पाकिस्तान ने पकड़ लिया.
It is good to be back in my country, was the first reaction of IAF pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman as he set his foot back on Indian soil. At the stroke of 9.14 pm today, he finally stepped on Indian soil. He was wearing a civilian clothes, a dark jacket and khakhi trousers, walking proudly toward the gates that separated his captors' country from his homeland. Wing Commander Abhinandan Varthaman was reportedly captured on February 27 after his MiG 21 Bison was hit by the Pakistan Army across the Line of Control.