रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना के अस्पताल में विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात की. जबसे वीर अभिनंदन पाकिस्तान से आज़ाद हुए हैं, तो हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उनके साथ पाकिस्तान में किस तरह का सुलूक किया गया. भारतीय एजेंसियां इसे लेकर किस तरह की तैयारियों में लगी हुई हैं. कैसे अभिनंदन से उनके साथ हुए बर्ताव का सच सामने आएगा. बेशक हिंदुस्तान के शूरवीर अभिनंदन दुश्मन के कब्ज़े में थे लेकिन दुश्मन की गिरफ्त में होने के बावजूद देश के इस लाल के दिल में देश की ही याद थी. जिस तरह सीना चौड़ा करके दुश्मन के सख्त सवालों का सामना किया उसने हिंदुस्तान का दिल जीत लिया.
Defence Minister Nirmala Sitharaman met Wing Commander Abhinandan Varthman at a hospital in Delhi today. Wing Commander Abhinandan walked into India through the Wagah-Attari border after spending around 56 hours in Pakistani captivity. Everyone wants to know about the behaviour of Pakistan towards him. Watch this report for more details.