भारतीय समाज में शादी का रिवाजों से अटूट संबंध है और ज्यादातर लोग रिवाजों को खास तवज्जो देते हैं. कई उदाहरण तो ऐसे हैं कि अगर कपल दो धर्मों के हैं तो दो बार शादी हुई. ऐसे में किसी भी शादी के बाद, चाहे वह आम हो या खास, लोग ये जानने को बहुत उत्सुक होते हैं कि शादी कैसे हुई. इसीलिए जब यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2015 में टॉपर रहीं टीना डाबी ने रनर अप रहे कश्मीरी अतहर आमिर से शादी की तो फिर लोग यहीं सवाल पूछने लगे...